Power of SIP : महज 2,800 रुपये की एसआईपी से जमा हुए 1 करोड़, टैक्स छूट का भी मिला लाभ
क्वांट टेक्स सेवर फंड (Quant ELSS Tax Saver Fund) 24 साल पुरानी म्यूचुअल फंड योजना है जिसने अपने स्थापना के बाद से निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है, योजना लांच तिथि से शुरु की गयी 2,800 रुपये की एसआईपी 24 सालों में 1 करोड़ रुपये से भी अधिक वैल्यू की हो गयी. इस योजना की एक खासियत यह है कि ये टेक्स सेविंग फंड है, जोकि बेहतर रिटर्न के साथ टैक्स की भी बचत करता है.
2800 रुपये की मासिक एसआईपी से 1 करोड़
- योजना में की गयी मासिक एसआईपी : 2800 रुपये
- निवेश समय अवधि : 24 साल
- कुल निवेश : 8,06,400 रुपये
- निवेशक की कुल वर्तमान वैल्यू : 1,00,29,163 रुपये
- बीते 24 सालों के दौरान एसआईपी का एनुवलाइज्ड रिटर्न : 17.62 फीसदी
- योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज : 10,528 करोड़ रुपये
ELSS टैक्स सेवर फंड : अलग-अलग समय अवधि पर एसआईपी रिटर्न
20 साल में एन्युलाइज्ड रिटर्न | 17.35 फीसदी |
15 साल में एन्युलाइज्ड रिटर्न | 21.26 फीसदी |
10 साल में एन्युलाइज्ड रिटर्न | 25.88 फीसदी |
5 साल में एन्युलाइज्ड रिटर्न | 35.64 फीसदी |
टैक्स संबंधित जानकारी
जैसा की हमने बताया फंड की खासियत यह है कि टैक्स सेविंग योजना होने की वजह से इसमें सालाना 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर आयकर अधिनियम 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है, इसके अलावा योजना में किये गए निवेश को 3 साल तक होल्ड करके रखने पर, 1 वित्त वर्ष में हुए 1.25 लाख रुपये तक के मुनाफे पर कोई भी टैक्स नहीं देना होता.
वहीं अगर 1 साल का मुनाफा 1.25 लाख रुपये से अधिक है तो नए टैक्स नियमों के अनुसार 12.5 फीसदी की दर से लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स देना होगा, हालाँकि उच्चे टैक्स स्लेब में आने वाले निवेशकों के लिए यह फायदे का सौदा है.
अगर निवेशक फंड में किये गए निवेश को 3 साल से कम समय के लिए होल्ड करके रखता है तो शॉट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स 20 फीसदी देना होगा.
निवेशक याद रखें
क्वांट ईएलएलएस टैक्स सेवर फंड एक इक्विटी स्कीम है, जिसके जरिये कम से कम 80 फीसदी निवेश इक्विटी में किया जाता है, अतः निवेश जोखिमभरा हो सकता है, निवेश से पहले अपना रिस्क प्रोफ़ाइल अवश्य जांचें, इक्विटी फंड में निवेश के लिए लम्बे निवेश समय अवधि का होना आवश्यक है, इसके अलावा फंड का वर्तमान रिटर्न इस बात की गारंटी नहीं देता की फंड आगे भी ऐसा ही परफॉर्म करेगा.
Open your mutual fund account now: http://p.njw.bz/39255
Contact 8360264310
Registered Mutual Fund Distributor
*25.08.2024
subject to market risks. read documents carefully
No comments:
Post a Comment