HEALTHY JOKES CHUTKULE IN HINDI -1 - GSTARHEALTH

Breaking

Tuesday, July 24, 2018

HEALTHY JOKES CHUTKULE IN HINDI -1


HANSO BHAI JALDI SE!

पप्पू ने खाना खाने के बाद 2 चम्मच
उठकर जेब में डाल ली,
वेटर- अरे साहब, आप ये चम्मच किससे
पूछ कर ले रहे हैं?
पप्पू- डॉक्टर से पूछ के,
वेटर- मतलब,
पप्पू -देखो डॉक्टर ने दवा की शीशी दी है,
इसपे लिखा है, खाने के बाद 2 चम्मच ले लें
वेटर बेहोश 🙂 🙂
मोटू – यार कल से पेट में दर्द है
डॉक्टर – खाना कहाँ खाते हो ?
मोटू – रोजाना होटल में ही खाता हूँ
डॉक्टर – अरे रोजाना होटल में खाना
मत खाया करो
मोटू – ओह्ह
ठीक है अब पैक करा के घर ले आया करूंगा…  
डॉक्टर बेहोश… 🙂
पप्पू – साहब ये नोटबंदी क्यों की
मोदी – चिंता मत करो
आपका पैसा बैंक में सुरक्षित है
पप्पू – मुझे पता है
कितना सुरक्षित है
साला मैं खुद अपने पैसे नहीं निकाल पा रहा
औरों की तो कोई मजाल ही नहीं है 🙂 
पत्नी उदास बैठी थी
पति – तबियत ठीक नहीं है क्या ?
डॉक्टर को दिखा लो
पत्नी – दिखाया था डॉक्टर को
पति – क्या बताया उसने ?
पत्नी – बोल रहा था…
ब्लड में शॉपिंग की कमी है
थोड़ा मॉल वगैहरा घूम कर आओ
मूड बदलेगा तो ठीक हो जाओगी 🙂 🙂
पति बेहोश 🙂
पिंकी – यार मोदी ने मुझे फंसा दिया
चिंकी – कैसे यार
पिंकी – अब मुझे काले कलूटे लड़के से शादी करनी पड़ेगी
चिंकी – तो पहले ही मना क्यों नहीं किया शादी से
पिंकी – अरे उसका काला धन देखकर ही तो
शादी करने का फैसला किया था 🙂
एक लड़की डॉक्टर के पास गयी
लड़की – मैं हमेशा सोती ही रहती हूँ
बहुत ज्यादा नींद आती है
डॉक्टर – मोबाइल कौन सा है आपके पास
लड़की – Nokia 1100 है
डॉक्टर – ओह्ह समझ गया..
मैं एक स्मार्ट फ़ोन लिखे देता हूँ
उसमें जिओ का सिम डालकर
यूट्यूब, फेसबुक और व्हाट्सप्प
इनस्टॉल कर लेना
एकदम आराम हो जायेगा 🙂 😉






















एक लड़की का एक्सीडेंट हो गया
डॉक्टर – आपके पैर खराब हो गए हैं
लड़की – क्या ये सही नहीं होंगे
डॉक्टर – नहीं इनको काटना पड़ेगा
लड़की – ओह्ह नो अब मैं क्या करूँगी
डॉक्टर – धीरज रखिये
ईश्वर सब ठीक करेगा
लड़की – अरे मुझे उसकी टेंशन नहीं है
दरअसल मैंने कल ही नयी सैंडिल खरीदी हैं
उस दुकान पर लिखा था –
“बिका माल वापस नहीं होगा” 🙂 ?
डॉक्टर – मैंने तुम्हें बिल्कुल ठीक कर दिया
आदमी – हां आपकी दवा ने कमाल कर दिया
डॉक्टर – मुझे कुछ तो इनाम दो
आदमी – बाबू जी
मैं तो गरीब आदमी हूँ
कब्र खोदता हूँ
कहिये तो आपकी फ्री में खोद दूँगा 🙂



एक महिला बहुत दिनों से बीमार थी
महिला – डॉक्टर साहब दवाईयां कब तक चलेंगी
डॉक्टर – पहले ये बताइये
अब आपकी तबियत कैसी है ?
महिला – पहले से तो काफी ठीक है
आज सुबह तो थोड़ी लड़ाई भी की थी उनसे 🙂
गर्लफ्रेंड – तुम शराब बहुत पीने लगे
बॉयफ्रेंड – अरे ये चीज़ ही ऐसी है
गर्लफ्रेंड – बोतल पर तो साफ़ साफ़
लिखा होता है – “खतरा”
फिर भी क्यों पीते हो ?
बॉयफ्रेंड – अरे पगली हम
“खतरों के खिलाडी” हैं 🙂
एक मोटी औरत दाँत निकलवाने गयी
डॉक्टर – एक हजार रूपये लगेंगे
मोटी औरत – कुछ कम में नहीं होगा
डॉक्टर – बिना एनेस्थेसिया लगाए निकलवा लो
200 में हो जायेगा लेकिन दर्द बहुत होगा
औरत – कोई बात नहीं बिना एनेस्थेसिया
के ही निकालो
डॉक्टर ने दांत निकाल दिया
वो औरत बिल्कुल भी ना चीखी ना चिल्लाई
डॉक्टर उसकी हिम्मत देखकर बड़ा खुश हुआ
उसने 200 रूपये भी नहीं लिए उल्टा बहादुरी के लिए
500 रूपये इनाम दिए
अगले दिन वो डॉक्टर अपने बगल वाले डॉक्टर से बोला
डॉक्टर – यार कल एक बड़ी बहादुर औरत आयी थी
बिना एनेस्थेसिया के दांत निकलवा लिया
दूसरा डॉक्टर – अबे वो औरत एकदम चालाक है
पहले मेरी दुकान पे आयी थी दांत निकलवाने
मैंने एनेस्थेसिया लगा कर उसे आधा घंटा
बाहर बैठने को कहा था
वो कमीनी भाग गयी 🙂 😉
पप्पू ने अपने बाप को तमाचा मारा
पडोसी – अरे आपका बेटा
आप पर ही हाथ उठा देता है
बापू – क्या करूं
ये साला अपनी माँ पर गया है
पड़ोसी बेहोश 🙂 😉


No comments:

Post a Comment

Infolinks In text Ads