Apni SIP को दें टॉप अप की ताकत, 15 साल बाद हर साल 25 लाख बढ़ेगी आपकी दौलत, यही है कंपाउंडिंग का जादू
Mutual Fund SIP : म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान निवेश का एक पॉपुलर विकल्प है, जिसमें मंथली बेसिस पर एक तय अमाउंट निवेश किया जाता है. इसमें एक रकम तय की जाती है, जो तय डेट पर आपके अकाउंट से काट ली जाती है.
बड़े से बड़े फाइनेंशियल लक्ष्य पूरा करने का आसान विकल्प
टॉप-अप एसआईपी से आप अपना बड़ा से बड़ा फाइनेंशियल टारगेट को पूरा कर सकते हैं. छोटे छोटे स्टेप से शुरू और बाद में उसमें तेजी लाकर बड़ी रेस कैसे जीती जाती है, इसका उदाहरण आप लंबी दौड़ या मैराथन दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं में देखी होगी. लंबी दौड़ की शुरुआत छोटे स्टेप और कम स्पीड के साथ की जाती है और धीरे धीरे इसे बढ़ाया जाता है. बस यही स्ट्रैटेजी आप निवेश और बचत में लाकर भी बड़े से बड़े फाइनेंशियल लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. टॉप-अप एसआईपी का मतलब है कि शुरूआत एक छोटी रकम से की जाए और हर साल एसआईपी की रकम में तय अमाउंट के साथ बढ़ोतरी करते जाएं.
SIP Top Up कैलकुलेशन
मंथली SIP : 15000 रुपये
रिटर्न अनुमान : 12% सालाना
हर साल टॉप अप : 10%
7 साल बाद SIP टॉप अप वैल्यू : 25,64,291 रुपये
10 साल बाद SIP टॉप अप वैल्यू : 50,61,489 रुपये
12 साल बाद SIP टॉप अप वैल्यू : 75,36,512 रुपये
14 साल बाद SIP टॉप अप वैल्यू : 1,05,15,410 रुपय
15 साल बाद SIP टॉप अप वैल्यू : 1,25,10,223 रुपये
16 साल बाद SIP टॉप अप वैल्यू : 1,50,17,707 रुपये
17 साल बाद SIP टॉप अप वैल्यू : 1,74,82,715 रुपये
18 साल बाद SIP टॉप अप वैल्यू : 2,05,56,212 रुपये
18 साल के बाद और तेज होगी ग्रोथ
19 साल बाद SIP टॉप अप वैल्यू : 2,40,96,085 रुपये
20 साल बाद SIP टॉप अप वैल्यू : 2,81,68,057 रुपये
21 साल बाद SIP टॉप अप वैल्यू : 3,18,46,711 रुपये
22 साल बाद SIP टॉप अप वैल्यू : 3,82,16,651 रुपये
Step-Up SIP Calculator :
बड़े से बड़े फाइनेंशियल लक्ष्य पूरा करने का आसान विकल्प
टॉप-अप एसआईपी से आप अपना बड़ा से बड़ा फाइनेंशियल टारगेट को पूरा कर सकते हैं. छोटे छोटे स्टेप से शुरू और बाद में उसमें तेजी लाकर बड़ी रेस कैसे जीती जाती है, इसका उदाहरण आप लंबी दौड़ या मैराथन दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं में देखी होगी. लंबी दौड़ की शुरुआत छोटे स्टेप और कम स्पीड के साथ की जाती है और धीरे धीरे इसे बढ़ाया जाता है. बस यही स्ट्रैटेजी आप निवेश और बचत में लाकर भी बड़े से बड़े फाइनेंशियल लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. टॉप-अप एसआईपी का मतलब है कि शुरूआत एक छोटी रकम से की जाए और हर साल एसआईपी की रकम में तय अमाउंट के साथ बढ़ोतरी करते जाएं
SIP में टॉप-अप कैसे करते हैं?
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में जहां आप किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में अपना पैसा एक साथ लगाने की बजाए, मंथली बेसिस पर लगाते हैं. वहीं हर साल बाद इस अमाउंट में इसके एक तय फीसदी रकम के साथ बढ़ोतरी करना टॉप-अप एसआईपी होता है. उदाहरण के लिए अगर आपने 10,000 रुपये मंथली एसआईपी से निवेश शुरू किया और 1 साल तक हर महीने 10,000 रुपये स्कीम में जमा होता रहा. वहीं 13वें महीने इस पूरे साल के लिए (13 से 24 महीने के लिए) आपने इस अमाउंट में 10 फीसदी बढ़ोतरी का विकल्प चुन लिया. ऐसे में 13वें महीने से 10,000 रुपये की जगह 11,000 रुपये मंथली जमा होगा. फिर 25वें महीने यानी 2 साल पूरे होने पर आपने 11000 रुपये का 10 फीसदी फिर निवेश के लिए बढ़ा दिया. टॉप अप एसआईपी में ऐसी बढ़ोतरी हर साल बाद की जाती है.
(नोट: यहां एसआईपी कैलकुलेटर के आधार पर एक जानकारी दी गई है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट से सलाह लें.)
अपना Mutual fund खाता खोलने के लिए क्लिक करें
http://p.njw.bz/39255
M:8360264310
Contact 8360264310
No comments:
Post a Comment