JOKES- CHUTKULE -YOU WILL ENJOY- IMPROVE YOUR HEALTH - GSTARHEALTH

Breaking

Friday, July 27, 2018

JOKES- CHUTKULE -YOU WILL ENJOY- IMPROVE YOUR HEALTH


HA HA HA WOW




पत्नी ने बड़े प्यार से कहाः काश मैं न्यूज पेपर होती, आप मुझे रोज अपने हाथों में तो लेते..

पति (बड़ी मासूमियत से): मैं भी यही चाहता हूं.. काश तुम न्यूज पेपर होती और हर सुबह नई तो मिलती...

———————

पप्पूः भाई एक बात बता ये शादी के जोड़े कौन बनाता है?

बिरजूः भगवान बनाता है भाई।

पप्पूः ओह तेरी... मैं तो उसे दर्जी को दे आया।

———————

रमेशः यार, आजकल जीवन में शांति बिल्कुल नहीं मिल रही।

सुरेशः देख भाई जीवन में सुख तो उतना मिल जाएगा जितने पुण्य किए हैं लेकिन शांति उतनी ही मिलेगी जितनी घरवाली चाहेगी।

———————

पतिः मुझे बीवी से तलाक चाहिए, वह बर्तन फेंक कर मारती है।

जजः अभी से या पहले से?

पतिः पहले से।

जजः ...तो अब तलाक क्यों मांग रहे हो?

पतिः अब उसका निशाना पक्का हो गया है।

———————

ससुरः वाट्सऐप पर मेसेज मिला था, बहुते अजीब डिमांड थी आपकी, खैर हमने पूरी कर दी है। ई लीजिए आपके लाल रंग के 4 कच्छे

दामादः ऐसी तैसी हो इस Auto Spell-correction की... मैंने तो Ford Endeavour in Red color मांगी थी...

———————

टीचर: शादी क्या होती है?

पप्पू: जब दिशा उल्टी हो जाती है तो उसे शादी कहते हैं।

———————

हम लोग गरीब हैं साहब, गर्मियों में शिमला नहीं जा पाते...
.
.
तो टकले हो जाते हैं!

———————

ससुरः शादी के वक्त तुमने बताया क्यों नहीं कि तुम शराब भी पीते हो?

दामादः तो आपने कौन सा बताया था कि आपकी लड़की खून पीती है?

———————

शादी एक ऐसा दिन है

जब लड़का स्टेज पर अपनी दुल्हन के साथ बैठे हुए दूसरी लड़कियों को देखकर सोचता है…

.

“ये सब आज से पहले कहाँ मर गई थी।”!



शादी एक ऐसा दिन है

जब लड़का स्टेज पर अपनी दुल्हन के साथ बैठे हुए दूसरी लड़कियों को देखकर सोचता है…

.

“ये सब आज से पहले कहाँ मर गई थी।”!

———————

पत्नी -बाजार से दूध का एक पैकेट ले आऔ !
हां, अगर बाजार मे अंडे दिखे तो छः ले आना ।
पति छः पैकट दूध ले आया ।
पत्नी -छः पैकेट दूध ?
पति – हां छः पैकेट ही लाया हुं क्योंकि बाजार मे अंडे दिख गए थे !

अब बताओ पति कहां पर गलत है ?

———————

पप्पू ट्रेन से अपने ‘गांव जा रहा था

टी टी: टिकट दिखाओ…

पप्पू: ग़रीब है साहब!!!
चटनी बासी रोटी खाते है!

टी टी: टिकट दिखाओ ?
पप्पू: ग़रीब आदमी हैं साहब
साग दाल रोटी खाते हैं!

टी टी गुस्से में- तो हम क्या गोबर खाते हैं!?
पप्पू: बड़े आदमी हो साहब खाते होगे…..!!

———————

सरदार की माँ की तबीयत खराब हुई
Hospital ले गये
Dr ने कहा
2 Test होंगे

सरदार जोर-जोर से रोने लगा
हे भगवान अब क्या होगा!!

मेरी माँ तो
अनपढ़ है 😜

———————

कुछ अमीरों की चर्चा…😳😳

किसी ने कहा मेरा बाथरुम 10 लाख का तो किसी ने 20 लाख को किसी ने 50 लाख का बताया

और जब यही बात एक गाँव के आदमी से पूछी गई तो उसने बताया की मै जहा सुबह लोटा लेके जाता हूँ उस खेत की कीमत 7 करोड़ है

और ऐसे बाथरुम तो हम रोज़ बदल देते है !!

———————

हंसना मना है…

आत्म हत्याएें दो तरह की होती हैं—

पहली ( तेज और आसान )
गले में रस्सी डालो और पंखे से लटक जाओ|

दूसरी ( धीमी और दर्दनाक )
गले में वरमाला डालो और जिन्दगी भर लटके रहो |

———————

लक्ष्मी नाराज हो गयी — और चली गयी स्विट्जरलैंड के बैंक में ।

सरस्वती माता नाराज होकर चली गयी जापान , इसिलए वहां के बच्चे ज्यादा बुद्धिमान होते है ।

माँ अन्नपूर्णा चली गयी , अमेरिका वहां के लोग अब अच्छी सेहत वाले होते है ।

बजरंग बली चले गये , यूरोप इसिलए वहां के लोग WWF के पहलवान हो गये ।

कुबेर चले गये सऊदी अरब ,इसिलए वहां के लोग अमीर हो गये ।

विश्वकर्मा चले गये चीन, इसलिए वहां सबसे ज्यादा फैक्ट्रियां हैं।

सारे देवी – देवता विदेशी यात्रा पर है , और माननीय मोदी जी ,उन्हें ही मनाने जाते है ।ये गोपनीय जानकारी सिर्फ मेरे पास थी , अब आपके पास भी आ गयी ।

अब बार बार मत पूछना की मोदी बार बार विदेश क्यो घूमने जाता है?

———————

डॉक्टर :-तबियत कैसी है..?

मरीज़ :-पहले से ज्यादा खराब है…

डॉक्टर :-दवाई खा ली थी.?

मरीज़ :-खाली नहीं थी भरी हुई थी…

डॉक्टर :- मेरा मतलब है दवाई ले ली थी.?

मरीज़ :-जी आप ही से तो ली थी…

डाक्टर :-बेवक़ूफ़ !! दवाई पी ली थी.?

मरीज़ :-नहीं जी,, दवाई नीली थी…

डॉक्टर :-अबे गधे !! दवाई को पी लिया था.?

मरीज़ :-नहीं जी,, पीलिया तो मुझे था…

डॉक्टर :-उल्लू के पट्ठे !! दवाई को खोल के मुँह में रख लिया था.?

मरीज़ :-नहीं आप ही ने तो कहा था कि फ्रिज में रखना…..

डॉक्टर :-अबे क्या मार खायेगा..?

मरीज़ :-नहीं दवाई खाऊंगा…

डॉक्टर :-निकल साले, तू पागल कर देगा…

मरीज़ :-जा रहा हूँ, फिर कब आऊँ..?

डॉक्टर :-मरने के बाद…

मरीज़ :-मरने के कितने दिन बाद.?

डॉक्टर बेहोश।

———————

गांव की गोरी के साथ इश्क में बस एक ही परेशानी है कि…😁

अगर रोमांटिक होकर उसकी गोद में सर रखो, तो वो जुएँ देखने लगती है. !

———————

हरीश: तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है ?

पप्पू: कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लाया था।🎂

हरीश: लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?

पप्पू: मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया ….

“हैप्पी बर्थडे समस्या”!!

टीचर ने छात्रों से पुछा।

टीचर: एक बात बताओ, तुम पढाई में ध्यान क्यों नहीं देते?

एक छात्र: क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है।
1st डर से
2nd शौख़ से
और,
फालतू के शौख हम रखते नहीं और
डरते तो किसी के बाप से नहीं।

———————

एक लड़की स्वर्ग मे गयी और
यमराज से बोली :
मेरी शादी किसी दिल्ली के लड़के से करवा दो..

यमराज :
सब्र कर ले बेटी..
पहले दिल्ली के
किसी लड़के को स्वर्ग मे तो आने दे. आज तक तो कोई आया नहीं 😀

———————

एक इंजिनियर को जॉब नही मिली
तो उसने क्लिनिक खोला और बाहर लिखा
तीन सौ रूपये मे ईलाज करवाये
ईलाज नही हुआ तो एक हजार रूपये वापिस….

एक डॉक्टर ने सोचा कि एक हजार रूपये कमाने का अच्छा मौका है
वो क्लिनिक पर गया
और बोला
मुझे किसी भी चीज का स्वाद नही आता है

इंजिनियर : बॉक्स नं.२२ से दवा निकालो और ३ बूँद पिलाओ
नर्स ने पिला दी

मरीज(डॉक्टर) : ये तो पेट्रोल है

इंजिनियर : मुबारक हो आपको टेस्ट महसूस हो गया
लाओ तीन सौ रूपये…

डॉक्टर को गुस्सा आ गया
कुछ दिन बाद फिर वापिस गया
पुराने पैसे वसूलने

मरीज(डॉक्टर) : साहब मेरी याददास्त कमजोर हो गई है

इंजिनियर : बॉक्स नं. २२ से दवा निकालो और ३ बूँद पिलाओ

मरीज (डॉक्टर) : लेकिन वो दवा तो जुबान की टेस्ट के लिए है

इंजिनियर : ये लो तुम्हारी याददास्त भी वापस आ गई
लाओ तीन सौ रुपए…

इस बार डॉक्टर गुस्से में गया

मरीज(डॉक्टर) : मेरी नजर कम हो गई है

इंजीनियर : इसकी दवाई मेरे पास नहीं है। लो एक हजार रुपये।

मरीज(डॉक्टर) : यह तो पांच सौ का नोट है।

इंजीनियर : आ गई नजर। ला तीन सौ रुपये.. 😀 😛

———————

लालू ओबामा का चुटकुला:

ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा बिहार आकर लालू से मिलीं और
उन्हेँ अमरीका आने का इनविटेशन दिया |

लालू ने अमेरिका जाने से पहले अंग्रेजी की ट्रेनिंग ली |

ट्रेनर बोले- “जब आप अमेरिका जाकर ओबामा से मिलें तो उनसे हाथ मिलाएं और पूछें कि
हाऊ आर यू ?
मतलब, आप कैसे हैं |

इस पर ओबामा कहेंगे कि
आई एम फाइन,
“एंड यू” ?

इसका मतलब हुआ कि “मैं ठीक हूँ”,
आप कैसे हैं |

आप जवाब दीजिएगा,
“मी टू”
मतलब कि “मैं भी”

इसके आगे की बातचीत ट्रांसलेटर संभाल लेंगे |”

लालू अमेरिका गए –
उन्होंने हाऊ आर यू की जगह पूछ लिया,

हू आर यू ( आप कौन हैं ? )

यह सुनकर ओबामा थोड़े सकपकाए, लेकिन फिर मुस्कुराते हुए बोले:

आई एम मिशेल्स हसबैंड |( मैं मिशेल का पति हूं )

फिर लालू मुस्कुराते हुए बोले –
“मी टू”
और वहाँ सन्नाटा छा गया |

———————

धणी- आज सजधज के कठे जा री से?
लुगाई- आत्महत्या करणे जा री सुं
धणी- तो इत्तो मेकअप क्यूँ करयो है
लुगाई- काल अख़बार म्हें म्हारो फोटू भी तो छपसी

———————

मारवाड़ी की पत्नी, “म्हने लागे म्हारी छोरी को अफेयर चालु है”।
पति: वो क्यूँ?
पत्नी: “पॉकेट मनी” कोनी माँगे आजकल।
पति: हे भगवान, इं को मतलब लड़को मारवाड़ी कोनी है।

———————

एक मारवाड़ी को एक्सीडेंट हो ग्यो…..
डाक्टर बोल्यो-टांकों लगाणो पड़ेगो
मारवाड़ी- कित्तो पीसो लागेगो?
डाक्टर-2000 रिपया लागसी
मारवाड़ी- अरे !!!
भाया ….टाँकों लगाणों है…एंब्रोईडरी
कोणी करवाणी…..

———————

…….मारवाडी ……
छोरो – आई लव यू
छोरी – चूप रे गेलसप्पा, एक लेपड मेलियो नी तो सीधो जोधपुर पुगेला

———————

एक मारवाडी भगवान सु
अरज करे
हे मारा छतीस करोड देवी देवता
मारे ज्यादा कइ कोनी छावे बस
आप सब मने एक -एक रुपया
री मदद कर दो महारो जीवन
सफल होजाए

———————

Read More  Comedy Health Jokes-Chutkule -1

Read More  Comedy Health Jokes-Chutkule -2

Read More  Comedy Health Jokes-Chutkule -3






No comments:

Post a Comment

Infolinks In text Ads